आज की ताज़ा ख़बर-
फिर लौट आया हूं मैं
गुना में जन्मे ग्वालियरनिवासी वयोवॉद्ध हिंदी साहित्य सेवी एवं स्वाधीनता आंदोलन के सिपाही कवि-पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा श्रमिक की कृति टूटा तारा का गुना में अग्रवाल धर्मशाला सभागार गुना में हिंदी के प्रख्यात कवि एवं पत्रकार पं. सुरेश नीरव ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर कवि सुरेन्द्र शर्मा श्रमिक को मां धन्यधरा सम्मान से अलंकृत भी किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं लोकमंगल पत्रिका के संपादक डॉ.भगवान स्वरूप चैतन्य ने की। मुख्य अतिथि दिल्ली से आए कवि भगवान सिंह हंस तथा लोकप्रिय कवयित्री मधूलिका सिंह थीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी हुआ जिसका संचालन कवयित्री कादंबरी आर्य ने किया। कविता पाठ करनेवालों में सर्वश्री जगदीश परमार,ओम कौशल, धीरेन्द्र धीर, कोमल कल्याण,साजन ग्वालियरी,अमित चितवन,वीरेन्द्र सोनी मुक्त,,हरकांत अर्पित,जगदीश आकाश,विष्णु साथी एवं राजेश शर्मा थे। गीतकार और साहित्य सरोवर( भोपाल) के संपादक कमल कांत सक्सेना इस अवसर पर विशेष रूप से भोपाल से पधारे थे। कार्यक्रम प्रातः तीन बजे तक सरस वातावरण में चला।प्रस्तुतिः सतीश शर्मा
संयोजकः अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
No comments:
Post a Comment