डॉ.त्यागी को बधाई
डॉ.रवीन्द्र कुमार त्यागीजी आप बहुत लकी हैं जो नीरवजी ने आपकी हजामत बहुत शालीनता से बनाई है। वरना नीरवजी अपने उस्तरे से बाल ही नहीं खाल भी खींच लेते हैं। बहरहालके बारे में बहुत रोचक जानकारी तो उन्होंने दी ही आपकी कविता से भी रूबरू कराया। कविता बेहद अच्छी लगी। वैसे आकाशवाणी पर आपसे एक रिकार्डिंग के तहत मुलाकात हो चुकी है। जय लोक मंगल--
मधु चतुर्वेदी
No comments:
Post a Comment