Search This Blog

Thursday, December 17, 2009

अमर शहीद अशफाकुल्ला वारसी साहब का जन्म दिन

आज अमर शहीद अशफाकुल्ला वारसी साहब का जन्म दिन है,हमें पूरे लोकमंगल की ओर से इस अमर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। और अरविंद पथिक को भी जिन्होंने कि पूरी निष्ठा से उन्हें याद किया। आज कहां किसे फुर्सत हैं उन्हें या उन जैसे शहीदों को याद करने की। अब कुछ ही लोग बचे हैं जिनके मन में जज्बा है,शहीदों के लिए। चलिए कुछ तो लोग हैं। झय हिंद
डॉ. मधु चतुर्वेदी

No comments: