आज अमर शहीद अशफाकुल्ला वारसी साहब का जन्म दिन है,हमें पूरे लोकमंगल की ओर से इस अमर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। और अरविंद पथिक को भी जिन्होंने कि पूरी निष्ठा से उन्हें याद किया। आज कहां किसे फुर्सत हैं उन्हें या उन जैसे शहीदों को याद करने की। अब कुछ ही लोग बचे हैं जिनके मन में जज्बा है,शहीदों के लिए। चलिए कुछ तो लोग हैं। झय हिंद
डॉ. मधु चतुर्वेदी
No comments:
Post a Comment