Search This Blog

Friday, January 29, 2010

14 भाषाओं में टाइप की सुविधा

गूगल ने गुरुवार को एक डेस्कटॉप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर लांच करने की घोषणाहै, जिससे कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले लोग एक ‘रोमन की-बोर्ड’ काइस्तेमाल करके 14 भाषाओं में से किसी भी एक भाषा में शब्द टाइप करसकेंगे
यह सुविधा अभी गूगल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन अब लोग इसका ऑफलाइन(बिना इंटरनेट कनेक्शन) संस्करण भी लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने अपनेट्रांसलिट्रेशन आईएमई सुविधा को नि:शुल्क उपलब्ध कराया है।
कंपनी ने यह सुविधा भारत में ही विकसित की है और यह अरबी, बांग्ला,फारसी, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, तमिल,तेलुगू और उर्दू में उपलब्ध है। यूजर्स इसे गूगल की वेबसाइट से डाउनलोडकर सकते हैं और यह विंडोज-7, विस्टा, एक्सपी को सपोर्ट करता है।
गूगल इंडिया के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक राहुल राय चौधरी ने कहा कि हमाराआईएमई सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन भारतीयों को अपनी-अपनी भाषाओं में संदेश लिखनेऔर स्थानीय भाषाओं के जरिये नेट पर संवाद करने की सहूलियत देता है।उल्लेखनीय है ‍कि विश्व का पहला हिन्दी पोर्टल होने का गौरव हासिल करनेवाला ‘वेबदुनिया’ भी नौ भारतीय भाषाओं में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है।वेबदुनिया सभी भारतीय भाषाओं में भाषाई कप्यूटिंग से संबंधित समाधानउपलब्ध कराता है।
वेबदुनिया ने अपने बहुभाषीय ई-मेल, माय वेबदुनिया, क्वेस्ट के माध्यम सेयूजर्स को अपनी भाषा में लिखने की सुविधा प्रदान की है और वेबदुनिया बहसपर भी यूजर्स अपनी भाषा में ट्रांसलिट्रेशन आईएमई सुविधा का इस्तेमालकरते आए हैं।
सभी आयु वर्ग और अभिरुचि वाले लोगों के लिए विपुल मात्रा में पठनीयसामग्री सिर्फ वेबदुनिया ही उपलब्ध करवा रहा है। वेबदुनिया का बॉलीवुड,क्रिकेट, लाइफ-स्टाेइल, धर्म-दर्शन, विज्ञान, आईटी, करियर, ज्योtतिष,साहित्या आदि प्रभाग यूजर्स के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इन विषयों परबहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ वेबदुनिया पर उपलब्ध हैं।(भाषा/वेबदुनिया)

प्रस्तुतिः प्रदीप शुक्ला

No comments: