Search This Blog

Monday, January 11, 2010

समयदर्पण में बीता वर्ष

बीते वर्ष छा‌ए रहे कुछ विशेष शब्द


न‌ई दिल्ली। बीते बरस मात्र कुछ शब्दों ने विविधता‌ओं से भरी इस दुनिया को एक कर दिया। दुनियाभर के डेढ़ अरब से अधिक लोगों ने, फिर चाहे वह किसी भी देश के हों, शब्दों के परस्पर आदान-प्रदान में बीते बरस जिन शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया, उनमें स्लमडॉग, बॉलीवुड और जय हो के अलावा 9/11, ग्लोबल वार्मिंग, ट्विटर और ओबामा का स्थान सबसे ऊपर है। ग्लोबल लैंग्वेज मॉनीटर [जी‌एल‌एम] के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग, 9/11, ओबामा, बेल‌आ‌उट, इवैक्यू‌ई, डेरिवेटिव, गूगल, चिंग्लिश और सुनामी इस फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं। आस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर से चर्चा में आया स्लमडॉग शब्द इस सूची में 21वें स्थान पर है। स्लमडॉग मिलिनेयर के एक गीत के बोल में शामिल जुमला जय हो इस सूची में 17वें स्थान पर है वहीं हिंदी फिल्मों के लि‌ए इस्तेमाल होने वाला शब्द बॉलीवुड 17वें पायदान पर है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लि‌ए ए आर रहमान के आस्कर पुरस्कार विजेता गीत जय हो का अपने प्रचार अभियान में इस्तेमाल करने का फैसला किया। दुनियाभर में खौफ पैदा करने वाले स्वा‌इन फ्लू के वायरस एच-1 एन-1 ने भी इस सूची में अपनी जगह बना‌ई है। ट्विटर और ब्लॉग जैसे शब्द भी इस सूची में मौजूद हैं।

क्ला‌इमेट चेंज, फॉयनेंशियल सुनामी, 9/11 हमले के जबाव में बुश प्रशासन की प्रतिक्रिया वॉर ऑन टेरर, स्वा‌इन फ्लू, किंग ऑफ पॉप, इराक युद्ध पर बुश के शब्द स्टे ऑफ कोर्स, और ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल शब्द यस, वी केन मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा बोले ग‌ए शब्द हैं। नायक या खलनायकों की बात करें तो ओसामा बिन लादेन, कैटरीना, टा‌इगर वुड्स, सद्दाम हुसैन और जार्ज डब्लयू बुश का उपनाम डुब्या इस फेहरिस्त में शुमार हैं। यूं तो वर्ष 2009 में ओबामा और एच-1 एन-1 जैसे शब्दों की धूम रही, लेकिन एक सर्वेक्षण में पाया गया कि इस साल का बादशाह शब्द ट्विटर रहा। ग्लोबल लैंग्वेज मॉनीटर [जी‌एल‌एम] द्वारा तैयार इस सूची में टॉप के दस शब्दों में एक शब्द स्टिमुल्स भी है। कुछ लोगों के लि‌ए यह शब्द अनजान सा हो सकता है, लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मदद के लि‌ए 800 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज के कारण स्टिमुल्स शब्द खूब चर्चा में रहा। जी‌एल‌एम के मुख्य शब्द विशेषज्ञ पॉल जे जे पयाक ने बताया कि इस साल दुनिया को हिला देने वाली राजनीतिक घटना‌एं हु‌ईं, महामारी आ‌ई, वित्तीय सुनामी आ‌ई, पॉपकिंग की मौत हु‌ई और इन सबके बाद भी ट्विटर दूसरे सभी शब्दों से ऊपर रहा। इन शीर्ष शब्दों की सूची अंग्रेजी बोलने वाले करीब डेढ़ अरब लोगों के आधार पर तैयार की ग‌ई।

No comments: