Search This Blog

Monday, January 11, 2010

समय दर्पण की झलकियां

न‌ई चुनौतियों से जूझने के लि‌ए सी‌आरपी‌एफ को सर्विस ट्रेनिंग


न‌ई दिल्ली। देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवाद और नक्सलवाद से जूझ रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी‌आरपी‌एफ) के जवानों को करीब ढा‌ई साल के बाद फिर सर्विस ट्रेनिंग दी जा‌एगी। लंबी तैनाती तथा बटालियनों के लगातार स्थानांतरण की वजह से यह ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रभावित हो रहा था। नियमित अंतराल पर मिलने वाली इस ट्रेनिंग के लि‌ए सरकार ने एक विस्तृत कार्ययोजना बना‌ई है।

कार्ययोजना के पहले चरण में कश्मीर में तैनात 30 बटालियनों सहित 180 कंपनियों को अगले माह के पहले पखवाड़े में ट्रेनिंग पर भेजा जा‌एगा। सूत्रों के मुताबिक, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छह से 12 हफ्ते तक चलेगा। सी‌आरपी‌एफ के जवानों को न‌ई चुनौतियों और आधुनिक हथियारों से परिचित कराना इस ट्रेनिंग का मुख्य मकसद है। सी‌आरपी‌एफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सर्विस ट्रेनिंग के लि‌ए दस बटालियनों को चुना गया था, लेकिन दो से तीन बटालियनें ही ट्रेनिंग पर जा पा‌ईं। उनके मुताबिक, इस ट्रेनिंग के दौरान जवानों को डिजिटल मैप पढ़ने में भी पारंगत किया जा‌एगा।

मोबाइल की नई कंपनियों के आने से कॉल दरों को लेकर घमासान

मोबाइल फोन के बाजार में पिछले दिनों नई कंपनियों के आने से काल दरों को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है । मोबाइल फोन कंपनियों की तरफ से रोज-रोज ऑफरों की घोषणा हो रही है । हालात अब आधा पैसे में एक सेकेण्ड बात कराने तक पहुँच चुके हैं । पिछले दिनों शुरू हुई कॉल दरों में कमी की लड़ाई का असर मोबाइल फोन की बढ़ती संख्या के रूप में भी सामने आने लगा है । ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में 1.66 करोड़ मोबाइल के ग्राहक बने । इन ग्राहकों को मिला कर देश में अब मोबाइल ग्राहकों की संख्या 48.74 करोड़ हो गई है । वहीं अगर फिक्स फोन की संख्या भी मिला ली जाए तो यह आंकड़ा 52.56 करोड़ पर पहुँच गया है ।

राठौर पर कसता जा रहा है फंदा


चढीगढ़ - उभरती टेनिस खिलाड़ी रूचिका गिरहोत्रा से छेड़खानी के मामले में हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर को सीबीआई कोर्ट से 19 साल बाद मिली सिर्फ 6 महीने की कैद से देश भर में हुए आंदोलनों से राठौर पर फंदा कसता जा रहा है । देशभर में जहां रूचिका गिरहोत्रा को इंसाफ दिलावाने के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है वहीं चंडीगढ़ में भी यह मामला गर्माया हुआ है ।

वापिस लिए जा सकते हैं पदक

एसडीएम पूरी ने सेक्रेड हार्ट स्कूल के रिकार्ड खंगाले

रूचिका गिरहोत्रा को सेक्रेड स्कूल सेक्टर 26 से निकालने के मामले में जांच के लिए बनाई गई टीम ने 30 दिसम्बर को स्कूल का दौरा किया । जांच अधिकारी एसडीएम प्रेरणा पुरी के नेतृत्व में सुबह 10 : 30 बजे पहुंची टीम के हाथ दोपहर 1 बजे तक भी कोई रिकॉर्ड नहीं लगा । स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सेबिस्टिना छुट्टी पर थीं । एसडीएम ने इस दौरान स्कूल में कार्यरत टीचर्स से रूचिका को स्कूल से निकाले जाने के बारे में लिखित बयान लिए । इस बयान में यह पूछा गया कि रूचिका को स्कूल से निकाले जाने के पीछे क्या कारण थे? क्या उसे स्कूल से निकालने के पीछे कारण सिर्फ फीस न भरना था या फिर कुछ और । कारण चाहे जो भी हो स्कूल पर भी कारवाई होना अब लगभग तय है ।

पृथ्वी नष्ट होने का दावा अफवाह और बेबुनियाद

देवबंद (सहारनपुर)। अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज ने कहा कि माया सभ्यता के नाम पर पृथ्वी नष्ट होने की जो भविष्यवाणी की जा रही है, वह कोरी अफवाह व बेबुनियाद है। श्री महाकालेश्‍वर ज्ञान मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हु‌ए स्वामी जी ने कहा कि माया सभ्यता के नाम पर वर्ष 2012 में पृथ्वी के नष्ट होने की भविष्यवाणी का मनुष्य की आंखों पर जो काला चश्मा चढ़ाया जा रहा है, वह ठीक नहीं है। वर्ष 2012 में पृथ्वी कत‌ई नष्ट नहीं होगी, ऐसा भारतीय अध्यात्म कहता है। उन्होंने कहा कि इस सभ्यता से जुड़े लोग किसी आपदा का शिकार होकर नष्ट हो गये और उनका कलेंडर वहीं रुक गया। इसका अर्थ पृथ्वी के नष्ट होने से नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इंका सभ्यता भी आ‌ई थी, वह भी नष्ट हो ग‌ई। उसी के साथ- साथ उससे जुड़े लोग भी नष्ट हो गये। उन्होंने कहा कि 2012 आम मनुष्य के लि‌ए अच्छा व श्रेष्ठ वर्ष होगा। केवल टी‌आरपी बढ़ाने के लि‌ए जो लोग अज्ञानता फैला रहे हैं, वह ठीक नहीं है। हमारा भारतीय आध्यात्म इसमें विश्‍वास नहीं रखता है। भारतीय धर्म दर्शन में सौ साल का पंचांग बना हु‌आ है, लेकिन इसमें इस प्रकार की आपदा का को‌ई उल्लेख नहीं है। हिन्दुस्तान के लोगों को अनावश्यक भयभीत नहीं होना चाहि‌ए तथा 2012 के आगमन का दिल से स्वागत करना चाहि‌ए। इस मौके पर स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, स्वामी विनोदानंद मौजूद रहे।

रोमिंग में टाटा दोकोमो की प्रति सेकेड कॉल दर

टाटा दोकोमो ने देशभर में रोमिंग के लिए प्रति सेकेड बिलिंग सुविधा शुरू की । इससे पहले एयरटेल ने रोमिंग शुल्क दरों में भारी कटौती की घोषणा की थी । कंपनी ने कहा कि उसकी नई पेशकश किसी भी नेटवर्क पर मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर सभी इनकमिंग व आउटगोइंग लोकल व एसटीडी सेवाओं के लिए है । मौजूदा समय में ऑपरेटर प्रति मिनट रोमिंग शुल्क वसूलते हैं और यह शुल्क स्थान व नेटवर्क पर अलग-अलग निर्भर करता है । इस पहल से रोमिंग शुल्क के मामले में मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ।

जाँच रिपोर्ट - रुचिका को स्कूल से निकाला जाना गलत

वीरवार को आ‌ई जाँच रिपोर्ट में आखिरकार यह सामने आया है की रुचिका के स्कूल सेक्रेड हार्ट ने रुचिका को बिना किसी वजह के निकाला था । हरियाणा सरकार द्वारा करा‌ई ग‌ई जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि रुचिका के साथ करीब 100 अन्य लड़कियों की फीस जमा नहीं थी। इतना ही नहीं फीस जमा न करने वालों में डीजीपी राठौड़ की बेटी भी शामिल थी। स्कूल ने इस कारण को बता कर केवल रुचिका को ही निकाला। प्रिंसिपल ने भी यह माना है कि रुचिका को बिना किसी खास वजह के ही निकाला गया था। मजिस्ट्रेट प्रेरणा पुरी द्वारा की गयी जांच के नतीजों को जारी करते हु‌ए शिक्षा तथा गृह सचिव राम निवास ने चंडीगढ़ में संवाददाता‌ओं को बताया कि अप्रैल से सितंबर 1990 के बीच फीस का भुगतान नहीं करने के कारण रूचिका को निकलने के मामले में बाहरी असर था । उस समय छात्रा की आयु 14 वर्ष थी और वह कक्षा नौ में पढ़ती थी

वहीं इस जाँच रिपोर्ट में सेक्रेड हार्ट को दोषी बताया गया है प्रेस वार्ता के समय निवास ने संवाददाता‌ओं को बताया की इस सारे मामले पर आगे क्या कारवाही करनी है इस की रिपोर्ट आने वाले दिनों में चंडीगढ़ प्रशासक एस एफ रोड्रिग्ज को सौंपी जा‌एगी I रिपोर्ट की सामग्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । उन्होंने कहा कि हम जांच के सभी पहलु‌ओं को बाद में सार्वजनिक करेंगे । हम सैक्रेड हार्ट स्कूल से जुड़ी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में अपना‌ए ग‌ए तरीके को भी सार्वजनिक करेंगे और आगे स्कूल पर क्या कारवाही करनी है इस का फैसला भी बाद में किया जायेगा ।

आखिल वोहरा

पर्यावरण बचाव के लिए स्वतंत्र रंग की पहल

दिनांक 07-01-2010 को DPS (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में स्वतंत्र रंग NGO संख्या ने रिसाईक्लिंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस कमिश्‍नर अरूण भगत थे । स्वतंत्र रंग के अध्यक्ष नीरज खन्‍ना ने अपने संस्था के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की । उन्होंने बच्चों को सिखलाया किस प्रकार घर की बेकार वस्तु को पुनः उपयोग में लाया जा सकता है । साथ ही बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया । पहली बार इसमें अनुभव शिक्षा केंद्र के 30 बच्चे शामिल हुए संस्था की कार्यकारिणी सदस्य रचना खन्‍ना ने बताया किस प्रकार हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ-साथ DPS स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. वी. आर० सैनी अनुभव शिक्षा केंद्र के प्रधानाचार्या पुष्पा अग्रवाल भी मौजूद थीं ।

- नवीन कुमार
                                             सौजन्यःसमय दर्पण

No comments: