Search This Blog

Wednesday, January 20, 2010

इटली में होगा हिंदी राजभाषा सम्मेलन

इटली में होगा हिंदी राजभाषा सम्मेलन
इटली इटली इटली इटली इटली इटली इटली इटली 
नई दिल्ली- भारतीय संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में आगामी 23 जनवरी से 2 फरवरी तक इटली की राजधानी रोम से राजभाषा सद्भावना शिविर की शुरुआत की जा रही है।  भारत से इस प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री सत्यव्रत चतुर्वेदी(संसद सदस्य),प्रभा ठाकुर (संसद सदस्य) पं. सुरेश नीरव (प्रख्यात कवि एवं पत्रकार) डॉ. मधु बरूआ (अध्यक्षः भारतीय संस्कृति संस्थान) काज़ी तनवीर (प्रसिद्ध शायर) रजनी सिंह (विख्यात शिक्षाविद्)  के अतिरिक्त देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग पचीस प्रतिनिधि भाग लेंगे। मिलान,वेनि,,लिबार्डो सहित लगभग पंद्रह शहरों में विभिन्न सत्र आयोजित किय़े जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन पी.सी.सेन करेंगे और विशिष्ट अतिथि पं. सुरेश नीरव होंगे।



1 comment:

Alok Nandan said...

बेहतर है....हिंदी का पताका चारों ओर लहराये...