यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Tuesday, January 19, 2010
कुमार रवीन्द्र का गीत
ऋतु जलसे की
महानगर में
नदी-किनारे जंगल काँपा
पिछली बार कटे थे महुआ
अबकी जामुन की बारी है
पगडंडी पर
राजा जी के आने की सब तैयारी है
आगे बडे मुसाहिब
उनने
जंगल का हर कोना नापा
बेल चढी है जो बरगद पर
आडे आती है वह रथ के
हर झाडी काटी जायेगी
दोनों ओर उगी जो पथ के
आते हैं हर बरस
शाह जी
नदी सिराने महापुजापा
उधर मडैया जो जोगी की
उसमें रानी रात बसेंगी
वनदेवी का सत लेकर वे
अपना कायाकल्प करेंगी
महलों में
बज रहे बधावे
जंगल ने डर कर मुँह ढाँपा।
प्रस्तुत कर्ता राजमणि
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment