लोक मंगल के सभी भाईयों को महाशिवरात्रि की ढेरों बधाईयाँ,
पं. नीरवजी को प्रणाम. ब्लाग पर दिनोदिन उन्नति और रचनात्मक भरपूरता देखी, बहुत ही अच्छा लगा सभी इसे समृद्ध करने में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, यह प्रसन्नता का विषय सभी के लिए और पं. नीरव जी के लिए बधाई व संतोष का विषय हो सकता है।
साथिय़ो आज यहां इस मंच से मैं संस्था-प्रोग्रेसिव दिल्ली सोसाइटी की एक गतिविधि रिपोर्ट दे रहा हूं-
संस्था पिछले कई सालों से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक आदि कार्यों में लगी है, अभी हाल के दिनों संस्था द्वारा पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नशे के खिलाफ दिल्ली सरकार, दिल्ली के सहयोग से कई नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में स्कूलों में भी बच्चों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान व संदेश नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताया गया ।
फोटो-1

उपरोक्त फोटो में पंखा रोड उत्तम नगर के सरकारी स्कूल में बच्चों को नशे की बुराइयो के प्रति जागरुक करते संस्था प्रोग्रेसिव दिल्ली सोसाइटी के अध्यक्ष- प्रदीप शुक्ला, ने उन्हें इस लत से, नशे की बुराइयों और फलस्वरूप इन नशों से बच्चों, उनके परिवारों और फिर समाज पर पड़ते बुरे प्रभावों के बारे में विस्तार से गया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चे, उनके अभिभावक, स्टाफ और संस्था की रश्मि शर्मा, उत्तम सिंह, अमिता, रामा, रमेश शर्मा, मयंक, वंदना शुक्ला, भारती और विशाल आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर नाटक मंडली जय माता मंडली के कलाकारों-रमेश, बलबीर, पूजा, रामचरण आदि ने छोटे नाटकों के माध्यम से लोगों को हँसाते-हँसाते, नशे जैसी बुराई के खिलाफ प्रेरणास्पद संदेश दिये।
फोटो-2
-फोटो-2 में एक नाट्य प्रस्तुति पेश करती एक कलाकार।
इस अवसर पर नशा मुक्ति विभाग, दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारी पर उपस्थित हुए। लोगो ने कार्यक्रमों का न सिर्फ आनंद लिया बल्कि एसे कार्यक्रमों की जरूरत पर भी जोर दिया।
प्रदीप शुक्ला
13-02-10, सायं-8 बजे।
संस्था की email id and website:
web site- www.progressivesociety.org

No comments:
Post a Comment