Search This Blog

Sunday, February 7, 2010

आज आया हूं।

सभी साथियों को मेरी जय राम जी की। जय लोक मंगल।
आज काफी दिन के बाद मैं ब्लाग देख पाया। काफी कुछ साथी मेहनत कर रहे हैं मेरी बधाई स्वीकारें
0 पं. नीरव जी की इटली यात्रा के संस्मरण बहुत ही जीवंत व प्रस्तुति लाजवाब लगी है उन्हें मैं इस सफलतम विदेश यात्रा की बधाई देता हूं।
0 हंस जी के द्वारा पेश भविष्य फल अच्छा है उन्हें मैं खास बधाभ देता हूं कि उन्होंने नया लुक दिया, बंधु लगे रहिए।
0 अनिल जी की कई पेश ग़ज़लें आदि देखीं अच्छी लगीं उन्हें भी बधाई। आप अपनी एक नवीनतम फोटो जल्द मेल करें।

प्रदीप शुक्ला

No comments: