सभी साथियों को मेरी जय राम जी की। जय लोक मंगल।
आज काफी दिन के बाद मैं ब्लाग देख पाया। काफी कुछ साथी मेहनत कर रहे हैं मेरी बधाई स्वीकारें
0 पं. नीरव जी की इटली यात्रा के संस्मरण बहुत ही जीवंत व प्रस्तुति लाजवाब लगी है उन्हें मैं इस सफलतम विदेश यात्रा की बधाई देता हूं।
0 हंस जी के द्वारा पेश भविष्य फल अच्छा है उन्हें मैं खास बधाभ देता हूं कि उन्होंने नया लुक दिया, बंधु लगे रहिए।
0 अनिल जी की कई पेश ग़ज़लें आदि देखीं अच्छी लगीं उन्हें भी बधाई। आप अपनी एक नवीनतम फोटो जल्द मेल करें।
प्रदीप शुक्ला
No comments:
Post a Comment