राकेश 'सोहम' को संचार शिरोमणि अलंकरण सम्मान -- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुझे बी.एस.एन.एल. द्वारा वर्ष 2010 के संचार शिरोमणि अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया . सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक, बी.एस.एन.एल. दूर संचार निर्माणी, जबलपुर परिमंडल मध्य प्रदेश ने यह सम्मान एक विशेष समारोह में राकेश 'सोहम' को दिया . उन्होंने इस अवसर पर कहा - सकारात्मक सोच के साथ निष्काम कर्मयोग के भाव से कार्य करने वाला व्यक्ति उत्कृष्ट कहलाता है . इसे ही लोग मील का पत्थर सिद्ध होते हैं संस्थान का यह कर्तव्य होता है कि वह ऐसे अधिकारियों को उनके अनुकरणीय योगदान के विशेष रूप से सम्मानित करे . उन्होंने इस अवसर पर श्री 'सोहम' को संचार शिरोमणि विशिष्ठ सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया . संचार सम्मान स्वरुप दिए जाने वाले विशिष्ठ सम्मान पत्र का वाचन किया - "श्री राकेश 'सोहम' अप्रतिम और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अधिकारी हैं . उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड में उप मंडल अभियंता के पद पर निर्धारित दायित्वों का असाधारण सफलता के साथ उत्कृष्ट निष्पादन करते हुए अपनी अनुकरणीय कार्यक्षमता का परिचय दिया है . साथ ही श्री राकेश 'सोहम' लेखन की विविध सृजनात्मक विधाओं के माध्यम से सामाजिक-सरोकारों के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता का परिचय सतत रूप से दे रहे हैं . लेखन के क्षेत्र में उनके योगदान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है, जिससे विभाग भी गौरवान्वित हुआ है . दूर संचार निर्माणी जबलपुर प्रबंधन श्री राकेश 'सोहम' को उनकी सत्यनिष्ठा, समर्पित सेवा भावना, असाधारण कर्त्तव्यपरायणता एवं लेखकीय गौरव के प्रति सम्मान स्वरुप वर्ष 2010 का संचार शिरोमणि अलंकरण प्रदान करते हुए गौरव का अनुभव करता है . शुभकामनाओं सहित ." इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी और साहित्य विधा से जुड़े लोग उपस्थित थे . समारोह में बाल नृत्यांगना कु. अंशुल विश्वकर्मा, कु. अंकिता गिनारा और कु. उरविजा झा ने मनोहारी प्रस्तुतियां दीं . [] राकेश 'सोहम'
No comments:
Post a Comment