एक बात, एक मुद्दा
भारत सरकार के महंगाई मंत्री, श्री शरद पवार जी, का अथक प्रयास रहा है कि विभिन्न वस्तुओं के मूल्य में किस प्रकार वृद्धि की जाए.कभी दूध, कभी चीनी, कभी सब्जी.अगर विक्रेता भूल जाएं तो हमारे महंगाई मंत्री उन्हें याद दिला कर चूक होने से बचा लेते हैं.अब देखना यह है की अगला नंबर किस वस्तु का आता है. अगर यही हाल रहा तो शायद एक दिन श्री महंगाई मंत्री को पद्म विभूषण से अलंकृत करना पड़ेगा.
आप इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं।
प्रदीप शुक्ला
No comments:
Post a Comment