आदरणीय नीरव जी को इटली के सफल दौरे के बाद स्वदेश लौटने पर हार्दिक बधाई।
आपकी हास्य कविता होंठों पर मुस्कराहट लाई
हंसाने के लिए एक बार फिर बधाई।
जय लोकमंगल के मंच पर कई दिनों से आपने किसी महानुभाव की हजामत नहीं बनाई।
क्या छुट्टी पर गया है आपका नाई या उस्तरे में कोई खराबी है आई?
हिंदी का मान बढ़ाने यूनान जा रहे हैं महामना
भाई अरविन्द चतुर्वेदी शीघ्र स्वस्थ हों, सानंद रहें , उन्हें हमारी शुभकामना
अनिल
No comments:
Post a Comment