प्रयास. . . . .
कहानी लदुना के पानी की...
Author:
सचिन कुमार जैन, भोपालगांववासियों द्वारा खुद जल आपूर्ति की मिसाल
Author:
सुश्मिता सेनगुप्तSource:
www.downtoearth.org.in पानी के अभाव ने उड़ीसा के एक गांव को पानी का प्रबंधन करना सिखाया
करीब 30 साल की गुलाब कुंजु उन दिनों को याद करती हैं जब अपनी प्यास बुझाने के लिए दूध पीना पड़ा क्योंकि उनके यहां पानी का अभाव था। उनके गांव धौराड़ा के चार बस्तियों में बसे 120 से ज्यादा परिवारों की जरूतों की पूर्ति के लिए सिर्फ तीन हैंडपंप थे। उनकी बस्ती के बाहरी इलाके में स्थित निकटतम हैंडपंप से पानी लाने के लिए दिन में कई बार चक्कर लगाना पड़ता था।
इस खबर के स्रोत का लिंक:
महिलाओं ने बदला पानपाट
लेखक:
मनीष वैद्यSource:
पंचायत परिवार (मई-जून 2003)पानपाट गाँव का 35 वर्षीय युवक ऊदल कभी अपने गांव के पानी संकट को भुला नहीं पाएगा। पानी की कमी के चलते गांव वाले दो-दो, तीन-तीन किमी दूर से बैलगाड़ियों पर ड्रम बांध कर लाते हैं।
No comments:
Post a Comment