मिलिए कर्नल विपिन चतुर्वेदी से
कर्नल विपिन चतुर्वेदी जय लोकमंगल के सक्रिय सहयोगियों में से एक हैं और पेशे से डॉक्टर रहे हैं। और 80 वर्ष की उम्र में भी आजतक सक्रिय डॉक्टर हैं। उत्तर प्रदेश मैनपुरी के करहल में जन्मे कर्नल विपिन चतुर्वेदी गीत,कविता,कहानी और नाटक सभी विधाओं में लिखते हैं। गजरा राजे मेडिकल कॉलेज ग्लालियर से डॉक्टरी की परीक्षा पास करने के बाद आप सेना में चले गए और कर्नल के पद तक पहुंचे। आपकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। और अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने चिकित्सा विज्ञान की एक महत्वपूर्ण पुस्तक हिंदी में आपसे लिखवाई है। अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन ने इस वर्ष इन्हें साहित्य के प्रतिष्ठत सरस्वती सम्मान से अलंकृत भी किया है। इनदिनों आप उत्तराखंड के ऋषिकेश में निवास कर रहे हैं।
संप्रतिः ए-3,गंगास्थल,मुनि की रेती,ऋषिकेश
मोबाइलः09997013346

No comments:
Post a Comment