Search This Blog

Wednesday, March 3, 2010



लतीफ़ेलतीफ़ेलतीफ़ेलतीफ़े

अध्यापक- अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये तो वो पूरी होती है।

छात्र- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नही ससुर होते।


डॉक्टर- ये मर चुका है..

तभी मरीज बोल पड़ा- मैं जिंदा हूं..!

मरीज की पत्नी- तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो, इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा?

3 दोस्त बाइक पर जा रहे थे..

ट्रैफिक वाला रोक कर बोला- तुम्हें मालूम नही ट्रिपलिंग अपराध है...

एक दोस्त- हमें मालूम है इसलिए तो एक को घर छोड़ने जा रहे हैं।

पति (पत्नी से)- तुम कौन हो?

पत्नी (पति से)- अब तुम अपनी पत्नी को भी भूल गए?

पति- नशा हर गम को भुला देता है।

संता- यार प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छी जगह क्या होगी?

बंता- मंदिर

संता- क्यों?

बंता- क्योंकि वहां लड़की चप्पल उतार के हैं।

प्रस्तुतिः ओ. चांडाल

(दैनिकःजागरण)

No comments: