

कल 7 मार्च 2010 रविवार का पंचांग संवत शुभकृत 2066, शके 1932 उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, चैत्रमास कृष्णपक्ष सप्तमी 8 घंटे 44 मिनट तक, तत्पश्चात अष्टमी, अनुराधा नक्षत्र, 9 घंटे 11 मिनट तक तत्पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र, बज्र योग 28 घंटे 34 मिनट तक तत्पश्चात सिद्धि योग, वृश्चिक में चंद्रमा।
पर्व एवं त्यौहार: शीतला सप्तमी
आज का राहुकाल:प्रात:9 बजे से 10.30 बजे तक
आज:- 6 मार्च 2010 शनिवार चैत्रमास कृष्णपक्ष षष्ठी का राशिफल
दिन की कौन सी घड़ी है शुभ, जानने के लिए अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें ishubh और भेज दीजिए 57272 पर।
    पर्व एवं त्यौहार: शीतला सप्तमी
आज का राहुकाल:प्रात:9 बजे से 10.30 बजे तक
आज:- 6 मार्च 2010 शनिवार चैत्रमास कृष्णपक्ष षष्ठी का राशिफल
दिन की कौन सी घड़ी है शुभ, जानने के लिए अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें ishubh और भेज दीजिए 57272 पर।
मेष
    मेष
पारिवारिक व्यस्तता बढ़ेगी। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे। संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग मिलेगा।
मेष राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IARI और एसएमएस करें 57272 पर
    मेष राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IARI और एसएमएस करें 57272 पर
वृष
    ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा। यात्रा की स्थिति सुखद व लाभदायक होगी। निजी संबंधों में निकटता आयेगी। भौतिक दिशा में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे। उपहार या सम्मान का लाभ मिलेगा।
वृष राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ITAU और एसएमएस करें 57272 पर
    वृष राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ITAU और एसएमएस करें 57272 पर
मिथुन
    व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी, केतु अज्ञात भय देगा। जिस कारण अवसाद की स्थिति आ सकती है। उससे बचने के लिए संजीवनी कवच धारण करे। पारिवारिक सहयोग रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IGEM और एसएमएस करें 57272 पर
    मिथुन राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IGEM और एसएमएस करें 57272 पर
कर्क
    आपकी राशि पर मंगल व्यर्थ की परेशानी देगा। उत्तेजना की स्थिति कष्टदायी हो सकती है। वाणी पर संयम रखें। वाहन चलाते समय झगड़ा विवाद दुर्घटना से बचें। विरोधी सक्रिय रहेगे। किसी तरह का जोखिम न उठायें।
कर्क राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ICAN और एसएमएस करें 57272 पर
    कर्क राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ICAN और एसएमएस करें 57272 पर
सिंह
    मकान सम्पत्ति की दिशा में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे। गलतफहमी अथवा वहम की स्थिति स्वयं के लिए कष्टकारी होगी। क्रय विक्रय में अंधविश्वास न पालें। रचनात्मक कार्यो में सफलता मिलेगी। भावुकता पर अंकुश लगायें।
सिंह राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ILEO और एसएमएस करें 57272 पर
    सिंह राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ILEO और एसएमएस करें 57272 पर
कन्या
    शिक्षा प्रतियोगिता में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा। पत्राचार में सावधानी बरतें। खान पान में पूरी तरह से ध्यान रखें। स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
कन्या राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IVIR और एसएमएस करें 57272 पर
    कन्या राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IVIR और एसएमएस करें 57272 पर
तुला
    व्यावसायिक व्यस्तता बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में सुधार होगा। सुखद समाचार मिलेगा। संतान के कारण चिंतित होंगे। यात्रा की स्थिति सुखद होगी। भागदौड़ और व्यक्ति विशेष से तनाव भी हो सकता है।
तुला राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ILIB और एसएमएस करें 57272 पर
    तुला राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ILIB और एसएमएस करें 57272 पर
वृश्चिक
    आकस्मिक सुखद समाचार मिलेगा। चंद्र मंगल का परिवर्तन योग आपकी क्षमता को बढ़ायेगा। दृढ़ता से यदि अपने व्यवसाय पर अडिग रहते है तो आपके निर्णय सफल होंगे।
वृश्चिक राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ISCO और एसएमएस करें 57272 पर
    वृश्चिक राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ISCO और एसएमएस करें 57272 पर
धनु
    राजनैतिक महात्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। संबंधों में निकटता आयेगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगा।
धनु राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ISAG और एसएमएस करें 57272 पर
    धनु राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ISAG और एसएमएस करें 57272 पर
मकर
    दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा। फिर भी छोटी-छोटी बातों में उत्तेजना स्वयं को तनाव देगा और पारिवारिक वातावरण को प्रभावित करेगा। निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। भौतिक दिशा में प्रगति होगी।
मकर राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ICAP और एसएमएस करें 57272 पर
    मकर राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें ICAP और एसएमएस करें 57272 पर
कुंभ
    कुम्भ:- विरोधी परास्त होंगे। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। व्यावसायिक प्रगति होगी, लेकिन कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है। उपहार या सम्मान का लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IAQU और एसएमएस करें 57272 पर
    कुंभ राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IAQU और एसएमएस करें 57272 पर
मीन
    पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धन, सम्मान, यश कीर्ति में वृद्धि होगी। रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
[के. ए. दुबे पद्मेश]
मीन राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IPIS और एसएमएस करें 57272 पर
    [के. ए. दुबे पद्मेश]
मीन राशि के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में लिखें IPIS और एसएमएस करें 57272 पर
प्रस्तुतिः भगवान सिंह हंस
                        
        
 
 
No comments:
Post a Comment