जय जय लोक मंगल जय श्री गणेश जय ब्रह्मा विष्णु महेश
रमजान का पवित्र महिना ख़तम हो गया ईद उल फित्तर के साथ
गणेश चतुर्थी भी मनाई गई हमने भी सेवेइया ,सीर और खीर खाई
गले मिले और ईद मनाई I गणेश वंदना की और चट्टा चौथ खेला
गणेश मूर्तिया स्थापित की गई पूजा अर्चना शुरू हो गई है I हमारा
देश विभिन्न आस्थाओं का देश है सर्व धर्म सम्भाव की हमारी भावना
हमारी एकता का आधार है ईश्वर इसे मजबूती दे I
आदरणीय भगवान सिंह हंस एक संत पुरुष है इसलिए उन्हें सभी
मे अच्छाई नजर आती है मेरी तस्वीर की जो व्याख्या उन्होंने की है
वह उनकी अपनी नज़र का प्रभाव है I हंस जी मेरा एक स्कूल भी है
के .एस .मोडल पब्लिक स्कूल ग्राम शाहपुर बम्हेटा गाज़ियाबाद यह
मेरी तश्वीर उस स्कूल में ध्वजा रोहन कर भाषण देने के अवसर की है
दिन था १५ अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस २०१० आपने मेरा जो विश्लेषण
किया है मै उसके लिए आभारी हूँ I
माननीया मधु चतुर्वेदी जी मेरी पोस्ट पर ध्यान रख रही है मैं उन का
भी शुक्रगुज़ार हूँ I
रजनी कान्त राजू
No comments:
Post a Comment