Search This Blog

Friday, October 29, 2010

मंजू श्रषि के माध्यम से ब्लाग के पाठकों को कुछ बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी


आज ब्लाग पर एक और नए सदस्य के आने का शुभ समाचार पढ़ने को मिला बहुत खुशी हुई।हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि मंजू श्रषि के माध्यम से ब्लाग के पाठकों को कुछ बेहतरीन कविताएं पढ़ने को मिलेंगी। जयलोकमंगल के विराट परिवार में उनकी उपस्थिति से एक नई रौनक आए इन शुभकामनाओं के साथ....मैं जयलोकमंगल परिवार के तमाम साथियों की ओर से मंजू का स्वागत करती हूं और जल्दी से उनकी कविताओं को ब्लाग पर लिखने का उनसे आग्रह भी करती हूं,हमें विश्वास है कि वो कल-परसों तक अपनी रचनाओं के साथ मौजूद होंगीं..
मधु मिश्रा

No comments: