Search This Blog

Monday, October 18, 2010

दशहरे का पर्व सभी का सानंद और कुशलतापूर्वक मना होगा


शुभेच्छा-
दशहरे की काफी धूमधाम देखी है ब्लाग पर। लगभग सभी सदस्यों ने बड़े भक्ति भाव से एक-दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। मेरी शुभकामनाएं थोड़ी देर से ही सही मगर स्वीकार करें। कुछ अपरिहार्य व्यस्तताओं के कारण समय पर हाजिरी दर्ज नहीं कर सकी,इसका मुझे भी खेद है। दशहरे का पर्व सभी का सानंद और कुशलतापूर्वक मना होगा इन कामनाओं के साथ सभी को प्रणाम॥
दया
निर्दोषी (कवयित्री)

00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

No comments: