Search This Blog

Sunday, October 17, 2010

जयलोकमंगल पर दशहरा

शुभकामनाएं-
आज जयलोकमंगल ब्लाग पर विजया दशमी की बहार है। हर सदस्य अपने-अपने अंदाज में दशहरे की बधाई दे रहा है। लग रहा है कि आज ब्रह्मांड में भी देवतागण एक-दूसरे को दशहरे की बधाई दे रहे होंगे। और तभी एक प्रश्न मन में कौंधता है कि जब ईश्वर के हाथों जिसका उद्धार होता है वह स्वर्ग जाता है तो फिर रावण भी स्वर्ग में होगा। और फिर जब रावण स्वर्ग में होगा तो लोग उसे क्या कहकर बधाई देते होंगो। चलिए इसी कशमकश में आप सभी को दशहरे की बधाई
प्रदीप पंडित (संपादकः शुक्रवार)

No comments: