Search This Blog

Friday, October 29, 2010

नए सदस्य का स्वागत

मंजू श्रषि
जयलोकमंगल के परिवार में एक और नए सदस्य का इजाफा हुआ है,ये हैं- मंजू श्रषि। भरत सरकार के उद्योग मंत्राय में कार्यरत मंजू  एक संवेदनशील कवयित्री हैं और जीवन के तमाम रंगों को शब्दों में ढालकर कविता में पिरोने का हुनर इन्हें बखूबी हासिल है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं सम्मानपूर्वक प्रकाशित होती रहती हैं और शीघ्र ही इनका एक काव्य संग्रह पाठकों के बीच         आनेवाला है,इंतजार कीजिए और नए सदस्य के रूप में इनका हार्दिक स्वागत भी कीजिए।
 स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम स्वागतम

No comments: