बहुत ही सटीक ,असलियत को उभरता हुआ , महलों से लेकर टॉयलेट तक और पत्रकारिता की स्वतंत्रता ऐसे भी क्या जो अपने ही घर को फूहड़ बना दे, सरकार और ऊंट की मानसिकता एक जैसी , मंहगाई से आम जनता का किलसना , देश की धन संपदा की बर्बादीआदि पर करारा व्यंग किया है। इसके लिए मैं नीरवजी को बधाई देता हूँ। डा ० मधु चतुर्वेदी जी को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूँ कि इतनी सारगर्भित पोस्ट लिखी है । उससे बहुत सारी जानकारियां मिली हैं , पढ़कर मन खुश हो गया ।
आदरणीय नीरवजी ने मुझे नंबर वन का खिताव दिया इसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत आभारी हूँ और साथ ही उन सभी को मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे अपना प्यार-दुलार एहसास कराया जिनमें सर्व श्री डा ० मधु चतुर्वेदी, अरविन्द पथिक, डा० प्रेम लता नीलम, मुकेश परमार, प्रकाश प्रलय , रजनीकांत राजू आदि उल्लेखनीय /सम्माननीय विभूतियाँ और जय लोकमंगल उन सदस्यगणों को भी मैं अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने यह पढ़ा या सुना। सभी विद्वतजनों को मेरे प्रणाम। जय लोकमंगल ।
भगवान सिंह हंस
एम-9013456949
No comments:
Post a Comment