Search This Blog

Thursday, November 4, 2010

इंटरनेटी कवि सम्मलेन -अभूतपूर्व




आदरणीय पंडित सुरेश नीरवजी को ढ़ेर सारी बधाईयां उनके द्वारा इंटरनेट पर कवि सम्मलेन करने के लिए। इनरनेट पर इस राष्ट्रीय कवि सम्मलेन में देश-विदेश में अपनी पहिचान वाले कवियों ने अपने काव्यपाठ किए जिनमें सर्वश्री डा० मधु चतुर्वेदी, डा० भगवान स्वरूप चैतन्य , अरविन्द पथिक , रजनीकान्त राजू, दया निर्दोषी, डा० प्रेम लता नीलम , प्रकाश प्रलय, आदि। संयोजक भरतचरित्र के रचयिता भगवान सिंह हंस थे । मंच का संचालन पंडित सुरेश नीरवजी ने किया । दीवाली की पूर्व संध्या पर खचाखच भरे सभागार में श्रीताओं ने काव्यरसधारा का भरपूर आनंद लिया। मूझे कवि सम्मलेन बहुत अच्छा लगा। इस अद्वितीय एवं अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए मैं पंडितजी को साधुवाद देता हूँ। प्रणाम। जय लोक मंगल।
अमित हंस

No comments: