Search This Blog

Sunday, January 30, 2011

अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान



डा० मधु चतुर्वेदी विश्व सुविख्यात कवयित्री जिन्होंने वेदों पर पीएचडी की को अभिनव कला परिषद् भोपाल द्वारा २५ जनबरी -२०११ को अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान से नवाजा गया। और २६ जनबरी २०११ को उनकी अध्यक्षता में आयोजित एक विराट कवि सम्मलेन में सोम ठाकुर, अनुराग और जगदीश श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। आपको इस अलंकरण एवं अध्यक्षता करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपको मैं प्रणाम करता हूँ। आपके सम्मान से गौरवान्वित होता जय लोकमंगल। आपकी गजल की ये पंक्तियाँ बहुत अच्छी लगीं -
है खासियत तेरी यही, तू जानले मधु,
तू आदमी है आम, ज़रा आँख तो उठा।
भगवान सिंह हंस

No comments: