यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Wednesday, February 9, 2011
नीरवजी यूट्यूब और फेसबुक पर
आज जयलोकमंगल के सदस्यों को सूचित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि पंडित सुरेश नीरवजी की वीडियोक्लिपिंग अब यू-ट्यूब और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। मैंने आज यूट्यूब पर देखा। काफी व्यूज रजिस्टर्ड हुए हैं। श्री प्रशांत योगीजी को बधाई। मुकेश परमार
No comments:
Post a Comment