Search This Blog

Saturday, March 5, 2011

“Engineer-आस्तु” (हास्य-गीत)- Manas Khatri

“Engineer-आस्तु” (हास्य-गीत)- Manas Khatri
लिखा-पढ़ा जो Science में Engineer ही बनना है,
हर माँ-बाप की बस यही तमन्ना है|
अपने ‘कुल’ का झंडा सबसे ऊँचा करना है,
भाई-बहनों से भी अपने आगे बढ़ना है|
‘दसवीं’ से ही शुरू होती है अपनी Battle,
‘विदेश’ जा कर ही आखिर सबको होना है Settle|
ce

मानस खत्री
‘तकनीकी प्रगति’ में लिखना अगला ‘पन्ना’ है,
हर माँ-बाप …………….|
B-tech है या कोई Virus या है कोई बीमारी,
एक Football के पीछे पड़ी है दुनिया सारी|
Injection, Tablet, Operation से ‘इलाज’ होता है,
‘गलती से’ जो बने Patient, ४ साल ‘रोता’ है|
‘अगल-बगल’ न फैले Virus रहना चौकन्ना है,
हर माँ-बाप …………….|
Mushroom से खुलते Collage शहर, गली, चौराहे,
I.I.T. में हो Selection, मन सबका ही चाहे|
Engineering का घोड़ा ‘५५-६०’ वाले दौड़ाएं,
‘५० प्रतिशत’ वाले भी गड़ाएं हैं निगाहें|
‘चाहे जो भी हो’, ताज Engineering का ही पहनना है,
हर माँ-बाप …………….|
‘बादाम-अखरोट’ से होगा क्या Physics-Chemistry लगाओ,
Mathematics है महासंकट, हे ‘बजरंगबली’ बचाओ|
कर लो ‘जाप’ सभी तुम चाहे ‘संगम’ में नहाना,
‘पप्पू होना पास’, हमें भी ‘Dairy-Milk’ खिलाना|
बिन Entertainment के जूस, Student ‘सूखा-गन्ना’ है,
हर माँ-बाप …………….|
सबकी कटोरी में, Placement का सिक्का कैसे आए?
Displacement से बेहतर है, M.B.A. में घुस जाएं|
‘नोंक’ जिनकी अब भी हो Sharp, Mtech में ‘रंग जमायेंगे’,
सब ‘बाकी ठहरे’ कम से कम Engineer तो कहलायेंगे|
‘बन्नी’ है Engineering, Science वाला ‘बन्ना’ है,
हर माँ-बाप …………….|
Engineering करि-करि जग मुआ Successful भया न कोए,
‘मन से’ काज जो भी किया, सफलता चरणम् धोए|
हो Engineer सा ‘हुनर’ तो ही ‘इस ओर’ आना,
सिर्फ Degree वाले Engineer बन मत देश का नाम डुबाना|
जैसी प्रतिभा हो, वैसा ही अब बनना है,
हर माँ-बाप …………….|

No comments: