Search This Blog

Saturday, April 30, 2011

गौडग्रीन में हुआ कविता पाठ


गोष्ठी समाचार
गीत-ग़ज़ल की बही गंगा
देश की सभी संविधान सम्मत भाषाओं के विकास एवं संवर्धन के लिए विगत पचास वर्षों से संलग्न अग्रणी साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन की राष्ट्रीय राजधानी इकाई ने अपनी विशेष गोष्ठी का आयोजन गोड़ग्रीन के कार्यालय में किया। इस गोष्ठी की अध्यता ग्वालियर से आए स्वतंत्रता सेनानी कवि एवं गीतकार जगदीश परमार ने की। मुख्य अतिथि दूरदर्शन महानिदेशालय के वरिष्ठ निदेशक श्री राज शेखर व्यास थे। पंडित सुरेश नीरव के सफल एवं सरस संचालन में संपन्न हुई इस सार्थक कवि गोष्ठी में गौड़ ग्रीन टाइम्स के संपादक एवं प्रसिद्ध गीतकार सर्वश्री बी.एल.गौड़, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, डॉक्टर सुषमा सिंह, अरविंद पथिक, डॉक्टर मधु चतुर्वेदी, कमलेश भट्ट कमल तथा सुरेश नीरव ने कविता पाठ किया। गीत-ग़ज़ल और कविता की इस पावन त्रिवेणी में श्रोताओं ने  आकंठ डूबकर आनंद लिया। 
प्रस्तुतिः भगवान सिंह हंस

No comments: