सचल तीर्थ वागर्थ ( निशांतकेतु -स्वस्ति -सत्कार -ग्रन्थ ) का लोकार्पण तथा निशांतकेतु -अमृत- महोत्सव , राजेंद्र भवन, आईटीओ नई दिल्ली -११०००२ में दिनांक ३० अप्रैल, २०११, शनिवार , समय -संध्या ०५ -३० बजे होगा. इसका आयोजन निशांतकेतु - स्वस्ति -सत्कार -समिति द्वारा होगा. जिसका संचालन विश्वविख्यात शब्दऋषि एवं महर्षि पंडित सुरेश नीरवजी करेंगे इस ग्रन्थ का लोकार्पण डा० अलका पाठकजी के करकमलों द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर पद्म भूषण डा० विन्देश्वर पाठक द्वारा स्वागत भाषण और ओंकारेश्वर पाण्डेय द्वारा भाव -वक्तव्य तथा डा० मधु चतुर्वेदी द्वारा धन्वाद -ज्ञापन किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता डा० बालशोरी रेड्डी करेंगे. आप इस अमृत महोत्सव का आनंद लेने अवश्य पहुंचें.
No comments:
Post a Comment