Search This Blog

Sunday, May 15, 2011

आजादी के इतिहास में अमर हैं जो


ज़रा याद इन्हें भी कर लो
आज के ही दिन यानी कि  15 मई 1907 को नौगढ़ मुहल्ला लुधियाना पंजाब में एक क्रांतिकारी का जन्म हुआ था। इस अमर क्रांतिकारी ने नौजवान भारत सभा की स्थापना की लाहौर में स्थापना की थी। और डिप्टी पुलिस सुपरडेंट जे.पी. सैंडर्स की हत्या 1928 में  करके लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लिया था।  और 8 अप्रैल 1929 को एसेंबली के सेंट्रल हॉल में बम फेंका था। 23 मार्च 1931 को इन्हें इस जुर्म में ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई थी। क्या आप जानते हैं कि इस अमीर शहीद का नाम। चलिए हम याद दिला दें। ये थे -आदरणीय सुखदेव थापर। जिन्हें  भगत सिंह और राजगुरू के साथ फांसी पर  लटकाकर अंग्रेजों ने आजादी के इतिहास में अमर कर दिया था।। 
पंडित सुरेश नीरव

No comments: