Search This Blog

Monday, July 4, 2011

शाकाहार पर कुछ दोहे

-शाकाहार-शाकाहार-शाकाहार-शाकाहार
(१)
बंद करो ये लहूधार का , जीवन का व्यापार
मूक पशू की पीड़ा समझो,अपनाओ शाकाहार

शाकाहार(२)
अरे मनुज ने मानवता तज , पशुता का यह मार्ग चुना
नीच कर्म यह महापाप है , सब पापों से कई गुना

शाकाहार(३)
दर दर भटके शांति खोजता , मानवता के नारों में

उलझा तीन टके के पीछे , पशू बध के व्यापारों में

शाकाहार(४)
कहाँ शुकून मिलेगा हमको,जब हर घर में चित्कार है
लाल लहू से जीभ रंगी है , अरु हाथों में तलवार है

शाकाहार(५)
चोट यदि मुन्ने को लगती , तब कितनी पीड़ा होती है
क्यों कोई फर्क नहीं पड़ता,जब बकरे की अम्मा रोती है

शाकाहार(६)
कई माओं की छिपी व्यथा है,तेरी षटरस थाली में
कई बधों की लिखी कथा , तेरे होटों की लाली में

शाकाहार (७)
मंदिर में पूजे गोमाता , कब घर में आदर पाती है
दूध पिलाना बंद करे तो , गाय कतल की जाती है

शाकाहार(८)
आज यदि पशू रोता है तो , कल तेरी भी बारी है
इन तलबारों की धारों की , नहीं किसी से यारी है

शाकाहार(९)
अरे पशू की छोड़ो चिंता , अब अपनी ही बात करो
रहे नहीं जो यदी काम के ,वे बोलेंगे अपघात करो

(10)
कहो कहाँ दरकार रही , अब बाहर के शत्रु की
गर्भपात कर करते ह्त्या,खुद अपने शिशुओं की

शाकाहार(11)
मेरी तेरी हो या पशुओं की , अरे जान तो जान है
इसमें उसमें जो फर्क करे,वह कायर है,बेईमान है

शाकाहार(12)
मांसाहार का दूषण लोगों,नहीं दूर क्षितिज का रहा अन्धेरा
आज द्वार पर दस्तक देता , जाने कब कर लेगा डेरा

शाकाहार(13)
अरे अश्रु की धाराओं ने , अपने आशय खो डाले
अरे लहू के लाल रंगों से , खेलें बालक भोले भाले

शाकाहार(14)
उनके जीवन में कहाँ दया , क्या प्रेम भावना रह पायेगी
खुद ही आपको लुटा पाओगे , जब बाढ़ खेत को खायेगी

शाकाहार(15)
करे शूल का बीजारोपण , उगता पेड़ बबूल का
अनंत काल भुगतोगे दूषण,एक समय की भूल का

शाकाहार(16)
इससे पहिले की लुट जाएँ,जाग्रत हो जाना चाहिए
हम भी रहें शाकाहारी , औरों को बनाना चाहिए


शाकाहार (१७)
अब नेक दयालू युवकों ने , छेड़ा दिया अभियान
अरे निरीह पशुओं के प्रति अब,करलो युद्धविराम


शाकाहार (18)
तुम खुद भी हो जीव , जीवका रक्खो तो सम्मान
नहीं बनो कातिल हत्यारे , तुम तो हो भगवान्


शाकाहार (19)
अरे! एक जीवन की खातिर , कितने जीवन छीनोगे
अपनी उनकी एक जात है , कब इस सच को चीन्होगे ।
परमात्म प्रकाश भरिल्ल
-parmatm prakash bharill

4 comments:

Suraj said...

शाकाहार सर्वोत्तम आहार ..........

Suraj said...

शाकाहार सर्वोत्तम आहार ..........

Unknown said...

मानवता का कर दिया ना पीकर दारू खाकर मांस

Unknown said...

जो अंडा मछली मांस खाएगा वह सीधा नरक में जाएग