Search This Blog

Friday, August 12, 2011

अरविंद पथिक की अपील

पंडित दामोदरदास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान
नईदिल्ली- अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन द्वारा 
साहित्यशिरोमणि पंडित दामोदरदास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान-2011 का भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सभागार में 16 अगस्त,सायंः5.30 बजे आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का उदघाटन केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल करेंगे।  वरिष्ठ अतिथि संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी तथा अध्यक्षता भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक सुरेश के. गोयल करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान मीडिया वेंचर के प्रमुख संपादक शशिशेखर तथा दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री रमाकांत गोस्वामी होंगे। इस अवसर पर साहित्य,कला,शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिये जानेवाले पंडित दामोदरदास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान-2011 से जिन्हें अलंकृत किया जा रहा है उनमें उल्लेखनीय हैं- सर्वश्री सुभाष राय(संपादकः दैनिक जनसंदेश,लखनऊ),यशवंतसिंह(मुख्यसंपादकः भड़ास फॉर मीडिया), देवकीनंदन शुक्ल( संपादकःतृणघंधा,पटना), राकेश पांडेय(संपादकः प्रवासी संसार), हीरालाल पांडेय(संपादकःसमाधान), अजय गुप्ता( वरिष्ठकार्यक्रम निदेशक),शिवानी कश्यप(प्रसिद्ध नृत्यांगना), हिंदी कवि वीरेन्द्र सिंह,राकेश टेगौर(मुंबई) दया निर्दोषी (कवयित्री) के अलावा रजनी सिंह, और अनीता सेतिया(उपशिक्षानिदेशक),शिक्षाविद उल्लेखनीय हैं। 
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार कवि पंडित सुरेश नीरव करेंगे। श्री अरविंद पथिक ने इस अवसर पर अधिक-से-अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

No comments: