आज से नवरात्रि शुरू है। आज दुर्गा शेर पर बैठकर भक्तों के घर आएगीं। साथ में क्रांतिवीर बगतसिंह की यादें भी लाएंगी। आज ही शहीदे आजम भगत सिंह का जन्म (२८ सितंबर, १९०७,शनिवार सुबह ९ बजे लायलपुर ज़िले के बंगा
गाँव (चक नम्बर १०५ जो अब पाकिस्तान में है) हुआ था। हालांकि उनका
पैतृक निवास आज भी भारतीय पंजाब के नवाँशहर ज़िले के खटकड़कलाँ गाँव में
स्थित है। उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर
था।अमर क्रांतिकारी को करोड़ों प्रणाम..

No comments:
Post a Comment