Search This Blog

Wednesday, September 14, 2011

हिंदी को राजभाषा का खिताब

पंडित सुरेश नीरव
हिंदी दिवस की धूम
आज 14 सितंबर है। आज के दिन यदि 1857 में फिरंगियों ने दोबारा लाल किले पर कब्जा किया था तो आज के ही दिन 1949 में उनकी भाषा के आगे हिंदी को राजभाषा का खिताब भी अता किया गया था। इसी ऐतिहासिक जीत को सारा देश उत्साह से मनाता है। आज भारत सरकार के शीर्षस्थ सार्वजनिक उपक्रम भेल की नोएडा शाखा में हिंदी पखवाड़े का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव को आमंत्रित किया गया। दूसरा आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार (कुतुब इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र) में आयोजित हुआ जहां पंडित सुरेश नीरव  के अलावा दिल्ली आकाशवाणी के निदेशक गीतकार-कवि लक्ष्मीशंकर वाजपेयी को अतिथि कवि के रूप में आमंत्रित किया गया। संचालन डॉक्टर प्रेमसिंह ने किया।

No comments: