Search This Blog

Thursday, October 13, 2011

आपकी दुआओं की दरकार है

पंडित सुरेश नीरव

दिल्ली से खंडवा
कल का दिन (14 अक्टूबर) बहुत ही व्यस्ततम दिन है। दोपहर में कृषिविस्तार मंत्रालय पूसारोड में हिंदी पखवाड़े का आयोजन है। जहां मुझे संचालन भी करना है और कविता पाठ भी। 
इस आयोजन में शायर मुजफ्फर रज्मी, काकावेसवाड़ी,किशोरश्रीवास्तव,अलका सिन्हा समेत करीब दस कवि कवितापाठ करेंगे।
शाम को मुझे खंडवा रवाना होना है। मशहूर गायक किशोर कुमार की जन्मस्थली। जो हमेशा कहा करते थे-
दूध जलेबी खाएंगे,खंडवा में बस जाएंगे..।
किशोरदा वहीं जन्मे और वहीं की मिट्टी में अंततः विलीन हो गए।
यहां ओमपालसिंह निडर,शंभुसिंह मनहर नेपाली सहित करीब बारह दुर्दांत कवि कविता पाठ करेंगे। आयोजक पत्रकार राजेन्द्र परिहार इस आयोजन का मुख्य अतिथि मुझे ही बनाने पर आमादा हैं। देखिए क्या होता है। चलिए हर हाल में आपकी शुभकामनाएं तो चाहिए ही।

No comments: