Search This Blog

Saturday, October 15, 2011


सरस कवि सम्मेलन हुआ
नई दिल्ली- कृषि विस्तार मंत्रालय के सभाकक्ष में हिंदी पखवाड़ों की श्रंखला में एक सरस कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। अध्यक्षता डॉ.वाय.आर.मीना ने की। जिसका कि शिष्ट-विशिष्ट संचालन प्रसिद्ध हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव ने किया। मुख्य अतिथि थे मशहूर शायर जनाब मुज़फ्फर रज़मी। कवि सम्मेलन में जय सिंह आर्य जय, विजय भाटिया काका, कांबोज देवबंदी, शोभा रस्तोगी शोभा,वेद प्रकाश वेद,शैलेन्द्र शुक्ला ने काव्य पाठ किया। आभार किशोर श्रीवास्तव ने माना। कवि सम्मेलन की विशेषता यह रही कि पूरे आयोजन में कहीं कोई चुटकुला नहीं सुनाया गया।
0000000000000000000000000000000000000000000
 आंखों देखा अमेरिका
लेखकःराजशेखर व्यास
आंखों देखा अमेरिका के जरिए जिस खूबसूरती से हिंदी के नाम पर होनेवाले सर्कस में जाने के लिए उठापटक और न जाने पर अफसर का रूठना,हिंदी के नाम पर हिंदी के दुकानदारों द्वारा सरकारी खजाने को लूटना,रास्ते में पाजामे के नाड़े का टूटना,अमेरिकी पूजींवाद पर गुस्से का फूटना सफाई पसंद अमेरका की शान,संपन्न किसान प्रकृति की मोहक मुस्कान और ओमप्रकाश तथा गुरमुख के जरिए मानवीयमूल्य की पड़ताल ओबामा के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी से ज्योतिष का कमाल और इन सब के जरिए जिस दिलचस्प ढंग से लेखक ने यात्रावृतांत की एक नई शैली का आविश्कार किया है उसके लिए लेखक बधाई का पात्र है।

No comments: