नीरव मे कर कोलाहल ,मधुमय हुए सुरेश |
वर कर लाये मधु को ,धारा वर का वेश ||
दाम्पत्य का पालन किया ,किया सृजन का सृजन |
करने को परिवार पूरा ,उत्पन्न हुए मनन ||
साहित्य जगत की सेवा की ,दीवाली हो या होली |
पिता की आज्ञा पालन कर ,सृजन लाये डाली की डोली ||
स्वेता {डाली}ने मानद दिया ,हुए हर्षित दादा दादी |
कभी फरौली कभी नागपुर ,बटती रही डाली आधी आधी ||
गुलाबी नगरी की रंगत लिए ,अंकिता आँगन में आई |
भाई मनन दूल्हा बने , हम सब गाएँ बधाई ||
ईश्वर करे फूले फले ,नीरव ,मधु ,सृजन ,मनन का परिवार |
स्वेता,मानद,अंकिता मिल भरदे ,खुशियों से सारा संसार ||
रजनी कान्त राजू
No comments:
Post a Comment