मनन भैया की शादी - दिनाँक २६-११-२०११
मेरे भैया की शादी बड़े भाव और मन से.
स्नेह के चमन में झूमे सुमन से. उत्सकता अरु चाव भरे तन से.
मेरे प्रिय सृजन बेहद खुश मनन से.
मेरे शतशत आशीर्वाद मनन से.
भैया खूब फले फूले इस शुभ लग्न से.
सपरिवार मेरे परिवार सहित बहुत-बहुत बधाई. मेरे पालागन.
No comments:
Post a Comment