यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Sunday, December 11, 2011
ज़रा सोचिए
लोकपाल बिल क संदर्भ में अन्ना ने जंतर-मंतर पर जो बहस आयोजित की थी अपना विचार रखने के लिए उस मंच पर कांग्रेस को भी अपना प्रतिनिधि भेजना चाहिए था। भले ही वह असहमति में अपनी बात कहते। क्या लोकतंत्र का यह रिवाज भी हमारे हुक्मरानों को गवारा नहीं।
No comments:
Post a Comment