Search This Blog

Saturday, December 10, 2011


आज का दिन है बड़ा महान
आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक है। सौ साल पहले आज के ही दिन जॉर्ज पंचम ने किंग्सवेकैंप में नईदिल्ली का शिलालेख लगाकर तोमरों,लोदियों,सूरियों,मुगलों और गुलामवंश की ढिल्ली और दिल्ली को अंग्रेजों की  न्यू देहली में तब्दील कर दिया था। इत्तफाक है कि आज ही सोनिया गांधी की भी सालगिरह है। इतिहास अपने को किस तरह दोहराता है। वैसे इस साल का अखिरी चंद्रग्रहण भी आज ही पड़ रहा है। और आज के ही दिन चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का भी जन्म हुआ था।

No comments: