Search This Blog

Sunday, January 29, 2012

बीजेपी ने कांग्रेस की तरफ से देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखे जा रहे उसके महासचिव राहुल गांधी की क्षमता पर सवाल उठाते हुए यहां कहा कि अच्छा हो कि राहुल गांधी एक बार प्रधानमंत्री बन ही जाएं , ताकि देश की जनता देख ले कि उनमें कितनी क्षमता है। बीजेपी ने कहा कि यूपीए सरकार के अभी 2 साल बचे हैं, उनमें राहुल को पीएम बना दिया जाए। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, यूपीए सरकार के अभी 2 साल बाकी हैं इसमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए ताकि देश की जनता भी देख ले कि उनमें देश की समस्याओं की कितनी समझ और उनके समाधान की कितनी क्षमता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए सिर्फ इतना ही तो कहना है कि मनमोहन सिंह जी आप कुर्सी से उतरिए हम बैठेंगे। यह सवाल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें पवार ने कहा है कि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की कमान सौंपकर कांग्रेस ने एक जुआ खेला है, क्योंकि अगर कांग्रेस अच्छा नहीं कर पाई तो सारी जिम्मेदारी उनके सिर जाएगी। पवार ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चुनाव परिणाम अच्छा भी हो तो भी राहुल गांधी को तुरंत प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया जा सकता। बीजेपी प्रवक्ता ने पवार की टिप्पणी को यूपीए में उठापटक का संकेत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहते हैं कि सरकार को ऑपजिशन का सपोर्ट नहीं मिलता। मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए के घटक दल एक दूसरे को कितना समर्थन देते हैं। मनोज दीक्षित, विशेष संवाददाता, सहारा समय न्यूज चैनल मोबाइल-09711011045

No comments: