काव्य-वसुंधरा
अखिल भारतीय भाषा
साहित्य सम्मेलन द्वारा 11 फरवरी,2012 को सायं5.00 बजे वसुंघरा,गा़ज़ियाबाद में काव्य-वसुंघरा
का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुरेश
नीरव ने तथा संचालन कविवर अरविंद पथिक ने किया। इस कवि सम्मेलन में सर्वश्री, अरुण
सागर, राजमणि, गजेसिंह त्यागी, सुभाष अखिल, आर.के शुक्ल बच्चन,पी.एन.सिंह,घनश्याम वशिष्ठ तथा
सम्मेलन के राष्टीय प्रचार सचिव रजनीकांत राजू ने कविता पाठ किया। इस आयोजन का
विशेष संदर्भ यह भी रहा कि इसी दिन अरविंद पथिक ने अपने जीवन के चालीस वसंत पूरे
किए। लगातार तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम स्वादिष्ट भोजन के साथ संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment