Search This Blog

Friday, February 17, 2012

राजेंद्र प्रसाद कालेज, मीरगंज, बरेली में 'सांस्कृतिक महोत्सव'

आजकल हमारे राजेंद्र प्रसाद कालेज, मीरगंज, बरेली 
 के
 बी.एड. विभाग में 'सांस्कृतिक महोत्सव' की तैयारी चल रही है. 
२३ को उदघाटन पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक आर. के. बसलस जी करेंगे.
चित्र में ठीक बायीं ओर डा. बसलस जी  
समापन समारोह के मुख्य अतिथि 
प्रख्यात गीतकार किशन सरोज जी होंगे.

स्मृतियाँ : पहले भी आये हैं विभाग में कवि सरोज जी : मेरी कृति 'तुम्हारे लिए' का विमोचन करते हुए  

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में 
दिल्ली के उत्साही कवि 
 अरविन्द पथिक जी
की 
स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. 

No comments: