Search This Blog

Wednesday, February 22, 2012


अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन 
अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन
 के तत्वाधान में २१ फरवरी २०१२ को भोपाल 
में सुमन चतुर्वेदी स्मृति सम्मान प्रदान किये 
गए । इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के 
उच्च शिक्षा एवं संस्कृति व धर्मस्व मंत्री 'श्री 
लक्ष्मी कान्त शर्मा' का अभिनन्दन किया गया।
सम्मलेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश चतुर्वेदी 
का अमृत महोत्सव भी मनाया गया ।कार्यक्रम 
में राष्ट्रीय महासचिव श्री सुरेश नीरव ,राष्ट्रीय 
उपाध्यक्ष  मधु चतुर्वेदी ,राष्ट्रीय प्रचार सचिव 
श्री रजनी कान्त राजू ने भी दिल्ली से जाकर 
भाग लिया एवं काव्य पाठ किया ।
कार्यक्रम की कुछ झलकिया-    
 


No comments: