Search This Blog

Thursday, March 29, 2012

कालरात्रिः शुभं दधात देवि चंडाट्टहासिनी।।


 आज दिन है कालरात्रि का
मां दुर्गा की सातवीं शक्ति का नाम है-कालरात्रि। इनका वाहन गर्दभ यीनि अपना सीधा-साधा प्राणी गधा र्है। इनका रंग घोर काला है। और गले में लटकती बिजली की चमकवाली माला है। स्वरूप विकराल होने के वावजूद यह कालरात्रि देवी शुभ-फलदायी हैं। इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहा गया है। इनका पूजन मंत्र है-
।। करालरूपा कालाब्ज समानाकृति विग्रहा
कालरात्रिः शुभं दधात देवि चंडाट्टहासिनी।।
000000000000000000000000000000000000000000000 

नई पीढ़ी के लिए पेश हैं शहीदेआजम सरदार भगत सिंह की ये पंक्तियां-
 कमाल-ए बुजदिली है अपनी ही आंखों में पस्त होना
अग़र थोड़ी-सी जुर्रत हो तो क्या कुछ हो नहीं सकता
उभरने ही नहीं देतीं बेईमानियां दिल की
वरना कौन-सा कतरा है जो दरिया हो नहीं सकता।
- सरदार भगत सिंह

No comments: