Search This Blog

Wednesday, May 16, 2012

साहित्यशिरोमणी पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी साहित्य सम्मान

साहित्यशिरोमणी पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी साहित्य सम्मान
सन 2012 का सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के साहित्य-कला के क्षेत्र में दिये जानेवाले साहित्यशिरोमणी पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी साहित्य सम्मान के लिए सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं कवयित्री डॉक्टर ऋचा सूद को चयलित किया गया है। उन्हें हार्दिक बधाई..

डॉक्टर ऋचा सूद
समकालीन स्त्रीविमर्श और बालमन की गहरी समझ रखनेवाली चित्त-चिंतन और चेतना से चित्रकार संस्कार की शब्दचेता डॉक्टर ऋचा सूद 30 जनवरी,1971 को भारत में जन्मी। जो कॉनवेंट में पढ़ी-लिखी होने के बावजूद आज भारतीय संस्कृति की सफल ध्वजाधारिणी हैं। प्रमुख शिक्षाविद और स्पोर्ट्स शख्सियत होने के साथ-साथ ये हिंदी की सक्रिय कवयित्रियों में शुमार हैं। दस से अधिक शैक्षिक पुस्तकें लिख चुकीं डॉक्टर ऋचा सूद का शालविका चर्चित काव्य संग्रह है। अमिताभ बच्चन से लेकर मानव संसाधन मंत्री से सीबीएस ई टीचर्स एवार्ड से अलंकृत डॉक्टर ऋचा सूद आजकल देहरादून पब्लिक स्कूल,गोविंदपुरम, गाजियाबाद की प्राचार्य हैं। पुरस्कार दिल्ली के आजाद भवन में 16 जून को दिया जाएगा।
मोबाइलः 0997160077

No comments: