Search This Blog

Tuesday, June 5, 2012

डॉक्टर प्रदीप के.चतुर्वेदी

सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का प्रतिवर्ष दिया जानेवाला साहित्यशिरोंणि पंडित दामोदरदास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान-2012 चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डॉक्टर प्रदीप के.चतुर्वेदी को दिया जाएगा। उन्हें पालागनयुक्त बधाई।

डॉक्टर पदीप के.चतुर्वेदी
18 अगस्त 1958 को आगरा जनपद के होलीपुरा में जन्मे भारतीय संस्कारों के जीवंत प्रतीक डॉक्टर पदीप के.चतुर्वेदी एक समर्पित समाजसेवी होने के साथ-ही-साथ चिकित्सा-विश्व के एक प्रतिष्ठित हस्ताक्षर हैं। 1991 से 1993 तक रॉकफैलर फाउंडेशन फैलोशिप एवार्ड के तहत आप अमेरिका के टेक्सस विश्विद्यालय में रहे और आजकल ऑलइंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़(एम्स) में रिपरोडक्टिव बायलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर तथा श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मोबाइल-9873395001

No comments: