Search This Blog

Wednesday, July 11, 2012

सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति


सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति देश की समस्त भाषाओं के विकास एवं परस्पर समन्वय को प्रतिबद्ध देश की एक अग्रणी साहित्यिक संस्था है जिसकी कि भारत के हर प्रांत में इकाई कार्यरत है तथा संविधान सम्मत देश की सभी प्रांतीय भाषाओं के रचनाकार इसके सदस्य हैं। समिति की केन्द्रीय परिषद ने विगत 16-17 जून,2012 को दिल्ली के भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद,भारत सरकार के साथ मिलकर अपना दो-दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया था। जो साहित्यकारों की विराट उपस्थिति एवं उनके रचनात्मक सहयोग के कारण काफी सफल रहा। इस सफलता से उत्साहित होकर इसी क्रम में गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति की मध्यप्रदेश इकाई ने सर्वसम्मति से आगामी 11-12 अगस्त को द्विदिवसीय शब्द महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को इस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में साहित्य के क्षेत्र में अप्रतिम रचनात्मक सेवाओं के लिए पुरस्कार समिति द्वारा चयनित रचनाकारों को भाषा भारती सम्मान-2012 से अलंकृत भी किया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होनेवाले प्रतिनिधियों को मात्र 250 रुपये प्रतिनिधि शुल्क देना होगा। उल्लेखनीय है कि आपके आवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्था करेगी। कृपया अपने आगमन की सूचना से हमें यथाशीघ्र अवगत कराएं ताकि आपके नाम को ससम्मान समारोह में शामिल किया जा सके।
-पीयूष चतुर्वेदी
000000000000000000000000000000000000
प्रशांत योगीजी,
बहुत मार्मिक और चुटीले फोटो डाले हैं। बधाई.. 
00000000000000000000000000000000 
अरविंद पथिकजी,
आपने बहुत ही ज्वलंत प्रश्न उठाए हैं। आपको प्रणाम..
सुरेश नीरव 

No comments: