Search This Blog

Saturday, August 4, 2012

मध्यप्रदेश इकाई का द्विदिवसीय शब्द महोत्सव


प्रेस-विज्ञप्ति-

सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति
    (वाक समवाय संगमनी)
पंजीकरण क्रमांक-एस-63749-2008
पंजीक्रत कार्यालयः एम-57,लेन-14,ब्रह्मपुरी,दिल्ली-110053
केन्द्रीय कार्यालयःआई-204 गोविंदपुरम,गाजियाबाद-201013

ग्वालियर-9 अगस्त,सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति देश की समस्त भाषाओं के विकास एवं परस्पर समन्वय को प्रतिबद्ध देश की एक अग्रणी साहित्यिक संस्था है जिसकी कि भारत के हर प्रांत में इकाई कार्यरत है तथा संविधान सम्मत देश की सभी प्रांतीय भाषाओं के लगभग तीन हजार रचनाकार इसके सदस्य हैं। समिति की केन्द्रीय परिषद ने विगत 16-17 जून,2012 को दिल्ली के भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद,भारत सरकार के साथ मिलकर अपना दो-दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया था। जो साहित्यकारों की विराट उपस्थिति एवं उनके रचनात्मक सहयोग के कारण काफी सफल रहा। इस सफलता से उत्साहित होकर इसी क्रम में गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति की मध्यप्रदेश इकाई ने सर्वसम्मति से आगामी 11-12 अगस्त को द्विदिवसीय शब्द महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें पहले दिन साहित्य के समकालीन सरोकारों पर चिंतन किया जाएगा तथा दूसरे दिन शैक्षिक पर्यटन के अंतर्गत प्रतिभागियों को ग्वालियर के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कराया जाएगा। सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को इस शब्द महोत्सव  में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश इकाई के प्रांतीय संयोजक पीयूष चतुर्वेदी द्वारा आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में साहित्य के क्षेत्र में अप्रतिम रचनात्मक सेवाओं के लिए पुरस्कार समिति द्वारा चयनित रचनाकारों को भाषा भारती सम्मान-2012 से अलंकृत भी किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता हिंदी के लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकार तशा संस्थान के अध्यक्ष पंडित सुरेश नीरव करेंगे। विशिष्ट अतिथि होंगे सर्वश्री.........तथा.............। इस समारोह में सम्मिलित होनेवाले रचनाकारों में - डॉक्टर कृष्ण कान्तमधुर दिल्ली , डॉक्टर लक्ष्मण स्वरुपवाहिदमुंबई ,अरविन्द पथिकशाहजहापुर”, मदन मोहन शर्माकोटा , प्रकाश प्रलयकटनी , श्रीकांत लखीमपुर , श्यामल मजुमदारलखनऊ , वेद प्रकाशदिल्ली , नीरज नैथानीश्रीनगर , अरुण सागरगाजियाबाद, डॉक्टर मधु चतुर्वेदी -गजरौला , सुषमा सिंह - आगरा , प्रवीण चौहान - दिल्ली , राकेश चंद्र जुगरान, जयकिशन प्यूली-देहरादून, बाला सुब्रमनियचेन्नई , डॉक्टर प्रेमलता नीलम - दमोह , अरविन्द कुमार - लखीमपुर ,अशोक सिंघईभिलाई , देवमणि पाण्डेय तथा  केशव राय मुंबई , नमिता राकेश - दिल्ली , रजनीकांत राजू,पंडित सुरेश नीरव( राष्ट्रीय अध्यक्ष) दिल्ली . और श्री लाजपत आहूजा- अपर सचिव, जनसंपर्क , संस्कृति विभाग , भोपाल, मध्य प्रदेश आदि विशेषरूप से उल्लेखनीय हैं।
पीयूष चतुर्वेदी
(प्रांतीय संयोजक)
मोबाइलः9810670735

No comments: