Search This Blog

Tuesday, September 25, 2012

भा रतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
 मुख्य शाखा कटनी मे
व्यंग्य शिल्पी प्रकाश प्रलय 
म्मानित 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजभाषा हिंदी मास के अंतर्गत *
*भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,
मुख्य शाखा कटनी मे हास्यव्यंग्य *
शिल्पी प्रकाश  प्रलय के मुख्य आतिथ्य .*,
सहायक महाप्रवंधक ,क्षेत्रीय कार्यालय ,भारतीय *
*स्टेट बैंक कटनी श्री  के , सी , दास की अध्यक्षता**,
मुख्य शाखा प्रवन्धकश्री  देवाशीष चन्दा ,एवम,डॉ गर्ग के *
विशिष्ट आतिथ्य मे गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित किया गया *
              माँ वीणा पाणी की वंदना के साथ ही अतिथियो का आत्मीय स्वागत *
उपस्थित अधिकारिओं द्वारा  ,किया गया ,,,,
                      स्वागत उधबोधन उपरान्त ,सहायक महाप्रवंधक,एवम शाखा प्रवन्धक  द्वारा *
*व्यंग्य शिल्पी प्रकाश प्रलय का  अनवरत साहित्य साधना   के लिए शाल .श्री फल एवम  .
एक हज़ार एक रूपये की सम्मान राशि से  सम्मान   किया गया *
       मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यंग्य शिल्पी प्रकाश प्रलय ने वर्तमान मे राजभाषा  हिन्दी की   *
दिशा और दशा पर सारगार्वित विचार  व्यक्त किये ....इसी कड़ी मे अपनी श्रेष्ट कविताओं से *
आमंत्रितजनों को रस विभोर  किया ,,,भारतीय स्टेट बैंक मे कार्यरत कविगणों ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं को *
प्रभावी रूप से आकर्षित किया;;;;;;समारोह का संचालन श्री अहिरवाल  आभार श्री सुशील तिवारी  ने व्यक्त किया *
बैंक यूनियन कर्मचारी अधिकारी नेता श्री अशोक अग्रवाल ,शाखा  प्रवन्धक ,खिरहनी शाखा श्री परसवार *
बी ,एस एन एल ,पेंशनर एसोसियेशन के सचिव श्री आर के सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही .
********************************************************************************************************************************.... .

No comments: